Kalpna Chouhan

Add To collaction

ज़िंदगी का सफर - 💞हमसफ़र के साथ💞 "भाग 81"

राहुल रूम मे तैयार हो रहा था  की तभी आन्या की नींद खुली, उसने राहुल को तैयार होते हुए देखा तो मुस्कुरा दी और उठने लगी की उसकी आह निकल गई क्युकी बेबी ने किक किया था जिससे आन्या को तेज़ दर्द हुआ था, क्युकी अब आन्या की प्रग्नेंसी आखिरी स्टेज पर थी जब कभी भी आन्या की डिलीवरी हो सकती थी, राहुल ने आन्या की चीख सुनी तो वो जल्दी से उसके पास गया और परेशान होकर उससे पूछा 


राहुल :- क्या हुआ आन्या तुम चीखी क्यू, दर्द हो रहा है क्या बोलो एक मिनट रुको मै माजी को बुलाता हु फिर तुम्हे हॉस्पिटल ले चलता हु

राहुल किसी को आवाज लगाता उससे पहले ही आन्या राहुल का हाथ पकड़ रोकती है और कहती है 

आन्या :- राहुल जी मै ठीक हु देखिये कुछ नहीं हुआ है मुझे ये तो बस बेबी ने किक किया था तो बस थोड़ा पैन हुआ लेकिन अब ठीक हुआ परेंशान मत होइए मै बिल्कुल ठीक हु

राहुल :- सच मे अब दर्द तो नहीं हो रहा ना 

आन्या ने ना मे सर हिलाया तो राहुल उसे कसकर गले लगा लिया, आन्या राहुल के सीने से लग उसकी धड़कनो की रफ़्तार आसानी से सुन सकती थी जो अभी बहुत तेज़ धड़क रहा था
राहुल ने आन्या के सर पर किस किया फिर बोला 

राहुल :- आन्या अगर तुम्हे थोड़ा भी दर्द हो तो प्लीज मुझे या किसी ना किसी को बताना जरूर, यू दर्द बर्दास्त मत करना ओके, चाहे थोड़ा ही क्यू ना हो तुम जानती हो तुम्हारी हेल्थ कंडीशन केसी है अभी मै कोई रिस्क नहीं लेना चाहता इसलिए प्लीज अपना ध्यान रखा करो, और प्रॉमिस करो की तुम्हे जब भी दर्द हो तुम मुझे बताओगी, अगर मै नहीं हुआ वहा तो तुम माँ, बड़ी माँ या किआरा भाभी या घर मे किसी को भी बताओगी जरूर ओके 

आन्या ने हाँ मे सर हिलाया तो राहुल ने कुछ देर और आन्या को युही गले लगाए रखा फिर उसके माथे पर किस कर खुद तैयार होने लगा तो आन्या उसे इतनी जल्दी तैयार होते देख बोली 

आन्या :- क्या हुआ राहुल जी आप आज इतनी जल्दी कहा जा रहे है 

राहुल :- हॉस्पिटल जा रहा हु आन्या और कहा जाऊंगा 

आन्या ( हैरानी से ) :- लेकिन इतनी जल्दी क्यू

राहुल ( गंभीर होकर ) :- आज किसी को सबक सिखाना है इसलिए जल्दी तो जाना पड़ेगा, ताकि तैयारी पुरी कर सकु

आन्या ( असमंजस मे ) :- मतलब किसे और कैसा सबक राहुल जी 

राहुल :- रीमा को....

आन्या ( हैरानी से ) :- रीमा जी को पर क्यू उन्होंने क्या किया 

राहुल :- उसने जो किया वो बहुत गलत था आन्या, भले ही उसने मेरे साथ कुछ भी किया हो उसे भूल भी जाऊ लेकिन उसने डॉक्टर होने के नाते बहुत गलत किया है आन्या, एक डॉक्टर का फर्ज़ होता है की वो अपने आपसी मतभेदो, दोस्त दुश्मन सब कुछ भूल कर पेशेंट का इलाज़ करे पर उसने अपने फर्ज़ के साथ गद्दारी की है, उसने तुम्हारे बच्चे को हार्म करना चाहा तुम्हे हार्म करना चाहा वो भी अपने मतलब के लिए ये बहुत गलत है और इसकी सजा उसे मिलकर ही रहेगी 

आन्या :- पर राहुल जी क्या ये सही होगा 

राहुल :- ये तो उसे तुम्हारी ज़िंदगी से खेलते टाइम सोचना चाहिए था आन्या की अगर तुम्हे कुछ हो जाता तो क्या होता जब उसने नहीं सोचा तो मै क्यू सोचु, वैसे तुम ये सब मत सोचो और चलो जल्दी से फ्रेश होकर आओ तुम्हे मॉर्निंग वॉक भी तो करनी है चलो जल्दी आओ 

राहुल ने आन्या को जबरदस्ती फ्रेश होने भेजा, जब वो बाहर आई तब तक राहुल ने सब कुछ अपने बेग मे लग लिया था, वो आन्या के साथ बाहर गार्डन मे गया और वही आन्या का हाथ पकड़ उसके साथ वॉक करने लगा, उसने रूल बनाया था की आन्या के साथ मॉर्निंग वॉक करेगा जरुर चाहे कितना ही अर्जेंट काम क्यू ना हो 
वो दोनो वॉक कर ही रहे थे की उन्हे दादी आती दिखी, राहुल ने उन्हे मॉर्निंग विश किया फिर उनके साथ आन्या को छोड़ खुद हॉस्पिटल चला गया और डायरेक्ट अपने एच ओ डी ऑफिस पंहुचा और वहा जाकर रीमा के बारे सब कुछ बताया तो एच ओ डी ने राहुल को साथ लिया और फिर हॉस्पिटल के डायरेक्टर के पास गये और फिर उन्हे भी वही सब बहुत और रीमा के बारे मे बताया, ये भी बताया की इन सब मे रीमा का साथ मनीष ने दिया है, डायरेक्टर ने फ़ौरन उन दोनो को हॉस्पिटल बुलाया

जब दोनो जल्दी हॉस्पिटल पहुचे तो उन्हे एक झटका लगा, रीमा को जब पता चला की राहुल कक सब पता चल गया है वो शॉक्ड हो गई, उसने एच ओ डी से बहुत मिन्नतें की कि वो उसका लाइसेंस कैंसिल ना करे पर उन्होंने एक ना सुनी और तुरंत ही रीमा का लाइसेंस कैंसिल और मनीष को कुछ दिन के लिये सस्पेंड करवा दिया और उसे एक आखिरी मोका भी दिया की अगर उसने अब कोई गलत काम किया तो उसका भी लाइसेंस कैंसिल करवा दिया जायेगा, मनीष ने फ़ौरन उनकी बात मान ली और प्रॉमिस किया कि वो ऐसा नहीं करेगा 
इस दौरान रीमा राहुल को गुस्से से घूर रही थी वो समझ गई कि ये सब उसी ने करवाया है राहुल जैसे ही केबिन से बाहर निकला रीमा उसके सामने आ गई और उसे गुस्से से घूरते हुए बोली

रीमा :- ये सब तुमने करवाया है ना राहुल 

राहुल ( अपने हाथो कि खड़ी बनाते हुए ) :- हाँ ये सब मैने ही करवाया है 

रीमा :- ये तुमने अच्छा नहीं किया राहुल अब देखना मै तुम्हारे और तुम्हारी उस प्यारी सी बीबी आन्या के साथ क्या करती हु बस देखते जाओ 

राहुल ( गुस्से से ) :- रीमा तुम्हे जो करना है मेरे साथ करना, अगर आन्या को तुम्हे एक छोटी सी चोट भी पहुंचाई तो मै भूल जाऊंगा कि कभी तुम मेरी दोस्त भी हुआ करती थी अंडरस्टैंड 😠

इतना बोलकर राहुल अपने केबिन मे चला गया तो रीमा ने उसकी तरफ देखते हुए कहा 

रीमा :- देखते तो तुम जाओ राहुल अब कि ये रीमा क्या करती है, अभी तक तो सिर्फ ये छिपकर कर रही थी पर अब सब कुछ आमने सामने होगा वो भी डु और डाय 

इतना बोलकर वो भी अपने केबिन मे गई और वहा से अपना सामान उठाकर हॉस्पिटल से बाहर निकल गई लेकिन अभी रीमा कि ज़िंदगी मे ऐसा कुछ होने वाला था जिसकी कल्पना उसने सपने मे भी नहीं कि थी 


*********

चौहान मेंशन

चौहान मेंशन मे इस बक्त आन्या और दादी वॉक के बाद हाल मे आकर बैठी थी और उनके साथ नीचे ही दोनो बदमाश वन्या और उत्कर्ष खेल रहे थे और वही किआरा सुमित्रा जी और पायल जी के साथ सबके लिए डाइनिंग टेबल पर नास्ता लगा रही थी
वन्या खेलते खेलते अपने घुटनो पर चलते हुए आन्या के पास गई और खड़ी होकर उसके पेट पर हाथ रख किस करते हुए अपनी तोतली आवाज मे बोली 

वन्या :- भू मेली छिछ... 

आन्या वन्या की बात समझ मुस्कुरा और बोली 

आन्या :- हाँ बच्चा ये आपकी लिटिल सिस्टर है, जब ये आपके पास आएगी तो आप इसके साथ खूब खेलना ओके 

आन्या की बात सुन वन्या मुस्कुराकर ताली बजाने लगी तो वही उत्कर्ष जल्दी से आन्या के पास गया और बोला 

उत्कर्ष :- न भू छिछ न मेला भा 

वन्या उत्कर्ष कि बात सुन उसकी पलटी और बोली 

वन्या :- न उतल भा न छिछ 

उत्कर्ष :- छिछ न भा 

वन्या और उत्कर्ष एक दूसरे के बाल पकड़कर लड़ने लगे कि भाई नहीं बहन होगी तो दादी ने जल्दी से दोनो को अलग किया और बोली 

दादी :- अरे मेरे प्यारे बच्चों लड़ क्यू रहे हो भाई हो या बहन तुम दोनो उसका खूब ख्याल रखना ओके, वो तुमसे छोटा होगा तो उसके साथ खेलना कभी लड़ना मत 

वन्या और उत्कर्ष ने हाँ मे सर हिलाया जैसे वो दोनो दादी कि बात सुन और समझ रहे हो, सुमित्रा जी पायल जी और किआरा उन दोनो की नौटंकी देख मुस्कुरा दी की तभी वहा इवान और अध्विक आये तो वन्या जल्दी से इवान के पास गई और उसकी तरफ अपने हाथो को करते हुए बोली

वन्या :- पा पा... गो दी

तो वही उत्कर्ष भी जल्दी से अध्विक के पास गया और उसको भी गोदी मे लेने के लिए बोला 

उत्कर्ष :- ता तू... गो दी

अध्विक और इवान ने दोनो को गोद मे उठाया तो दादी बोली 

दादी :- देख इवान तेरे दोनो बच्चे कितने नौटंकी है सबसे ज्यादा तो ये उत्कर्ष, वन्या से बड़ा जरूर है 5 मिनट पर हर बक्त उसको चिढ़ाता रहता है और उसकी नकल भी करता है पर अपने अध्विक चाचू का सबसे ज्यादा लाड़ला है 

अध्विक  ने उत्कर्ष के गालो पर किस किया और बोला 

अध्विक :- दादी सिर्फ उत्कर्ष ही नहीं वन्या भी मेरी लाडली है 

अध्विक की बात सुन उत्कर्ष ने जल्दी से अध्विक का चेहरे पर अपनी नन्ही हथेलिया रखकर अपनी तरफ किया और बोला 

उत्कर्ष :- न ता तू छिफ उतल प्या तलत वना न

अध्विक ने उत्कर्ष को गले लगाया और बोला 

अध्विक :- हाँ मेरा बच्चा चाचू लव्स यू सो मच 

उत्कर्ष अध्विक की बात सुन खुश हो गया लर फिर उसने अध्विक के गालो पर किस किया तो सभी फिर मुस्कुरा दिये ।







To be continued.......................

थैंक्यू सो मच आप सभी को मेरी स्टोरी पढ़ने के लिए। 
इसी तरह आप सब मेरी स्टोरी पढ़ते रहिये और कमेंट

   14
4 Comments

Gunjan Kamal

31-Dec-2022 12:18 PM

Nice

Reply

Varsha_Upadhyay

30-Dec-2022 05:20 PM

शानदार भाग

Reply